
पाली वह रोहट के बीच कई जगहों पर बाबा के भंडारों का हुआ समापन सिर्फ एक जगह रामटीला पर भंडारा चल रहा है।
पाली रोहट क्षेत्र में चल रहे बाबा रो भंडारा रामदेवरा जाने वाले जातरुओ के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था करते हैं ।आज पाली रोहट के बीच में चल रहे भंडारा खारड़ा के पास बबलु भाई द्वारा चलाए जा रहे भंडारा का भी समापन हो गया। और कई भंडारे बंद हो गए हैं। एक मात्र रामटीला गाजनगढ़ सेठ पुरोषतम दास द्वारा चलाए जा रहा है बाबा रो भंडारा बाकी सब भंडारे बंद हो गए हैं। रामलीला पर हलवाई दुदाराम पटेल दयालपुरा वाले करीब 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 4 अगस्त से चालू हुआ भंडारा एक माह तक भंडारा चलेगा पुरुषोत्तम दास सांखला द्वारा करीब 22 वर्षों से रामदेवरा जाने वाली जातरूओ के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था करते आ रहे हैं। इस मौके पर महावीर सिंह, देवेंद्र शर्मा ,सुरेश कुमार ,देदाराम, रणछोड़ राम पटेल मौजूद रहे।







