
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भव्य दिव्य दरबार का आयोजन किया गया
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिनांक 14 फरवरी 2024 बुधवार ध्वजारोहण किया गया गढ़ाकोटा
महामती प्राणनाथ जी मंदिर गढ़ाकोटा गुंजोरा रोड पानी फिल्टर के पास धार्मिक आयोजन पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया है गौरतलब है यह आयोजन 2005 से लगातार जारी है जिसमें प्रणामी धर्म को मानने वाले बहुत दूर-दूर से अनुयाई श्रद्धा के साथ पधारते हैं साथ ही गढ़ाकोटा नगर एवं आसपास के गांव के भक्तगण पहुंचते हैं उक्त दरबार में उपदेश एवं भजन कीर्तन और धार्मिक सत्संग का आयोजन किया गया ऐसी मान्यता है जो लोग प्राणनाथ जी के समक्ष अपनी कोई मनोकामना रखते हैं वह जरूर पूर्ण होती है समस्त सुंदर साथ होने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ उपरोक्त कार्यक्रम में पधारे एवं पुण्य लाभ अर्जित किया
इसके साथ विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु लोग प्रसादी ग्रहण करने पधारे