जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 24 अप्रैल को हिरापुर में दुल्हे विनोद मालाकार ने बाना रैली में 30 पौधे लेकर हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण कर ली शपथ। खामखेड़ा जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत जल ही जीवन है, जल बचाओ पेड़ लगाओ के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड कसरावद नवांकुर संस्था सेक्टर 5 के हिरापुर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के फुलमाली समाज के विनोद मालाकार की 24 अर्प्रल को शादी समारोह में बाने के खर्च (डीजे ,बाजे, घोड़ा पर सवारी, फटाखे) पर 30 पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर निजी निवास से डोल तासो के साथ हाथ में पौधे लेकर रैली हनुमान मंदिर परिसर में पहुंची और पौधरोपण किया गया। जल संगोष्ठी व जल सहेजने की शपथ भी ली गई।
जल संगोष्ठी में जिला समन्वयक श्री विजय शर्मा ने जल का महत्व बताया और कहा कि हमें एक एक बूंद जल को बचाएं पृथ्वी को ठंडा रखने के लिए पौधा रोपण एवं जल संरक्षण की छोटी-छोटी संरचनाए बनाकर जल बचाना होगा। समाजसेवी रामचंद्र मोरी ने फुलमाली समाज हमेशा पर्यावरण संरक्षण में आगे रहता है। उन्होंने कहा कि विनोद मालाकार ने फिर अनुठी पहल खर्चीला बाने पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका अदा की है। सभी दुल्हे घोड़े व डीजे पर नाचना पसंद करते हैं पर इस अनुठी पहल पर पूरा परिवार जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता बना है। परामर्शदाता अमित मीणा ने जल गंगा संवर्धन अभियान में जल सहेजने की शपथ दिलाई। जन अभियान परिषद् कसरावद ब्लाक समन्वयक कालुसिंह मंडलोई, सोहन सेन प्रभारी नवांकुर संस्था सेक्टर 5 सहित जनप्रतिनिधि सन्तोष मालाकार जनपद सदस्य प्रतिनिधि, संग्रामसिंह पटेल, सौरभ दुबे, प्रहलाद सिंह राठौर, विकास सोलंकी, दुल्हे के परिजन, सीएमसीएलडीपी की पायल कौशल, अंजु खांडे, पूजा राठौड़, प्रीति प्रजापत सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।