26 एवं 27 अप्रैल को भूतपूर्व सैनिकों के डॉक्यूमेंट चेकिंग के लिए शिविर
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी खंडवा विंग कमांडर श्री एम नासिर के निर्देशानुसार जिला संयोजक पूर्व सैनिक खरगोन, बड़वानी सेवानिवृत्त कैप्टन श्री सुरेश सिंह चौहान द्वारा 26 एवं 27 अप्रैल को भूतपूर्व सैनिकों के डॉक्यूमेंट चेकिंग के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 26 एवं 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से डायवर्सन रोड़़ सर्किट हाउस खरगोन में आयोजित हो रहा है। डॉंक्यूमेंट चेकिंग शिविर में स्वयं के मुख्य डॉक्यूमेंट एवं अपने आश्रितों के डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा। जैसे डिस्चार्ज बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सोल्जर बोर्ड खंडवा का आईडेंटी कार्ड, समग्र आईडी, बैंकी की पासबुक और फोन जिसमें पेंशन के मैसेज आते हैं ये सभी लाना अनिवार्य है।