A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजस्थान

सी 19 आर एम प्रोजेक्ट के तहत ग्राम महाडी में टीबी रोगी खोज कैंप आयोजित

सी 19 आर एम प्रोजेक्ट के तहत ग्राम महाडी में टीबी रोगी खोज कैंप आयोजित

 

उदयपुर ब्यूरो चीफ /लिम्बाराम उटेर 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

कोटडां ब्लॉक के ग्राम महाडी पंचायत भवन कार्यालय में सामुदायिक स्तर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन व वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से संचालित सी 19 आर एम प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन से टीबी मरीजों की खोज करने हेतु एक्स-रे किए गए जिनका परिणाम 1 मिनट में दिया गया साथ ही रोगियों का ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, शुगर,वजन,लंबाई, संबंधीत जांचे भी की गई। कैंप में ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया कैंप में 102 चेस्ट एक्स-रे किए गए इस कैंप में स्थानीय ग्राम पंचायत महाडी के सरपंच कोकीला देवी एवं स्थानीय गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कुमार व एएनएम खजानी सिस्टर, आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभ की जानकारी दी गई। और रोगियों को समय-समय पर स्वास्थ्य परिक्षण करवाते रहे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया 2 सप्ताह से ज्यादा की खांसी टीबी हो सकती है। टीबी रोग के लक्षण संबंधित जानकारी दी गई। वर्ल्ड विजन इंडिया से जिला समन्वयक भरत मेघवाल एवं अजय खराड़ी कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, पुष्पकांत त्रिवेदी रेडियोग्राफर, के द्वारा कैंप में भाग लिया गया। साथ में आदिवासी संस्थान कोटड़ा से राजेंद्र कुमार बामनिया, मंजुला कुमारी का भी सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!