
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर। पूर्व एमएलसी बच्चा यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बच्चा यादव के जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
मुकेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बच्चा यादव जमीनी कार्यकर्ताओं के सच्चे नेता थे। उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया। कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह उन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया, फिर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने और उसके बाद एमएलसी निर्वाचित हुए।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।