
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | गाजीपुर
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। गहमर और जमानिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भदौरा तिराहे के पास मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शेरपुर के पास कुछ अपराधी चोरी की योजना बना रहे हैं और उनके पास अवैध असलहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को CHC भदौरा में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. अमन कुमार राम पुत्र मखंचू, निवासी बिश्रामपुर थाना करंडा, उम्र 23 (घायल)
2. विशाल कुमार पुत्र अर्जुन राम, ग्राम सुजानीपुर थाना शादियाबाद, उम्र 20
3. उज्जवल तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी, ग्राम दशवंतपुर थाना नगसर हाट
4. सुजीत यादव पुत्र सियाराम यादव, ग्राम खुदरापथारा थाना गहमर
5. गोलू उर्फ गौरव पुत्र रामचन्दर, ग्राम बरहपुर थाना नंदगंज, उम्र 22
6. टिंकू कुमार पुत्र राजकुमार, ग्राम कंचनपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर
क्या हुआ बरामद?
पुलिस के अनुसार, बदमाश हाल ही में हुई चोरी की वारदातों में शामिल थे। तलाशी में उनके पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस का बयान
“फरार आरोपी की तलाश जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है,” पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया।