
खरगोन/करही। करही नगर परिषद अध्यक्ष नंदू खेड़े और भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ के बीच विवाद अब खुलकर सामने आ गया है।
नगर परिषद अध्यक्ष नंदू खेड़े का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ ने उनके घर जाकर उन्हें धमकाया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। खेड़े ने करही थाने और खरगोन पुलिस में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
पार्षदों की शिकायतें भी अनदेखी
नगर परिषद के कई पार्षद पहले ही सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया निर्माण की शिकायत कर चुके थे। बताया जा रहा है कि जब इस निर्माण का बिल नगर परिषद अध्यक्ष नंदू खेड़े के पास आया तो उन्होंने बिल पास करने से इनकार कर दिया।
खेड़े का कहना है कि मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ ठेकेदारी का काम करते हैं और दबाव बनाकर बिल पास करवाना चाहते थे। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और धमकी तक की नौबत आ गई।
भ्रष्टाचार पर सवाल
खेड़े का आरोप है कि महेश्वर तहसील और करही नगर परिषद क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। कई गंभीर मामलों की शिकायतों पर भी अधिकारी और पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति को गर्मा दिया है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि प्रशासन इस विवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्या कदम उठाता है।