आदित्य शर्मा (रिपोटर)मालपुरा लाम्बा हरी सिंह के ग्राम देवल मे बाबा रामदेव के मेला भरा भाद्रपधा शुक्ल पक्ष कि दूज को मेला भरा मंदिर पुजारी रामजी लाल महाराज ने बताया कि सुबह के समय बाबा कि अखंड जोत के साथ पूजा अर्चना कर ध्वज पताका चढ़ाई जायगी। मेले मे श्रदालु माथा टेक कर सुख समृद्धि कि कामना करेंगे।मेले मे बाबा कि बिन्दोरी गांव वालों के द्वारा निकाली गयी।