


जयपुर, 24 अगस्त 2025 | राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर ग्लैमर और अवार्ड्स का शानदार संगम
स्टारडम अवार्ड एवं फैशन शो का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस शो की ऑर्गेनाइज़र और डायरेक्टर इशा कोहली रहीं।
इस विशेष अवसर पर टीवी की मशहूर अभिनेत्री नवीना बोले ने अपनी उपस्थिति से शो की शान बढ़ाई।शो में 50 से अधिक मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा।
शोस्टॉपर के रूप में यशिका अग्रवाल और पिंकी चौधरी नज़र आईं, जबकि आंचल पूरी को ब्रांड फेस चुना गया।
इस फैशन शो में कई प्रसिद्ध डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन पेश किए, जिनमें शामिल रहे:नूर फ़ातिमा
शिवानी सिंह,मुस्कान सोनी पियूष जी, रिंकू सैनी और शुभम शर्मा। वहीं मेकअप पार्टनर रहीं सुनीता कुमावत शो की एंकरिंग अभिषेक वैष्णव ने संभाली।मुख्य अतिथियों में शामिल रहे – युवराज कोहली, अनीता कोहली, पुष्पेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, नीरज माहेश्वरी, आशीष शुक्ला, विकास कुमार गुर्जर,मीडिया,कार्यक्रम में 50 से अधिक अवार्ड वितरित किए गए। साथ ही हैंडीकैप्ड और ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों के लिए डोनेशन भी किया गया, जिससे यह आयोजन न सिर्फ ग्लैमर बल्कि समाजसेवा का प्रतीक भी बना। कुल मिलाकर, यह शाम ग्लैमर और अवार्ड्स का शानदार संगम साबित हुई।