[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

युवा संगम कार्यक्रम हुआ आयोजित, दिया गया मागदर्शन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कलेक्टर संदीप जी.आर.के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सागर जिले के युवाओं को रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ दिलाने हेतु रोजगार कार्यालय सागर, संभागीय आई.टी.आई.सागर,एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र सागर के संयुक्त तत्वाधान में सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में युवा संगम, कार्यक्रम में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला कार्यक्रम में कुल 392 अभ्यर्थियों ने सहभागिता की, जिसमें से 202 अभ्यर्थियों का प्राथमिक स्तर पर विभिन्न कंपनी के द्वारा चयन किया गया। प्रथम चरण मे चयनित कुल अभ्यर्थियों में 165 को पे-रोल पर, 29 प्रतिभागियों का चयन अप्रेंटिसशिप योजना तथा 08 प्रतिभागियों का चयन मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत चयन किया गया। इस युवा संगम कार्यक्रम में देश प्रदेश की प्राइवेट कंपनीयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जो निम्नानुसार हैरू ,हर्षाली हुंडई बहेरिया सागर ,वर्धमान यॉर्नस मंडीदीप, गेल इंडिया ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गुना,अजय उद्योग, सी.एस.सी.इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रोटेक लिमिटेड, माय लाइफ स्टाइल मार्केटिंग गलोबल प्राइवेट लिमिटेड, आईटी जॉब फैक्ट्री इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिन्होंने उनकी कंपनी पॉलिसी एवं योग्यता के अनुसार प्रतिभागियों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदाय किये। स्वरोजगार योजना में जिला व्यापार उद्योग केंद्र सागर से श्री महेश पाल प्रबंधक द्वारा स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 43 प्रतिभागियों को दो करोड़ दो लाख तेईस हजार का ऋण लाभार्थियों को प्रदाय किया गया। साथ ही 40 प्रतिभागियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदाय की गया। इस मेले में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा हेल्थ एंड वेलनेश कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग कराई गई । इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका श्रीमती अंगूरी ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी, संस्था प्राचार्य डॉ. वाय.पी,सिंह, संस्था के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. मयंक कुमार रूसिया, सहित शासकीय सहोद्रा राय पॉलीटेक्निक कॉलेज सागर से एस. आर. आठिया,बी आर. पहाड़े, एवं संभागीय आईटीआई सागर से सुनील सेन दीपक बोहरे श्रीमती प्रियंक सिंह चौहान प्रशिक्षण अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। संभागीय आईटीआई सागर से जोनल लेवल ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर परमानंद सेन,महेश पाल प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र सागर,राम यादव, रोजगार कार्यालय एवं महेश रोजगार कार्यालय सागर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कंपनी प्रतिनिधि, संस्था के टी.पी.ओ.जिला रोजगार अधिकारी, और जोनल टी.पी.ओ. की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य डॉ. बाय. पी. सिंह के द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!