
अपील
पठानकोट पंजाब, दिनांक 1, सितंबर 2025 — रिपोर्ट समीर गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चीफ
पंजाब में लगातार बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात बनें हुए हैं। सरकार द्वारा अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए सारे संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अलग-अलग समाज के साथ जुड़ी हुई संस्थाएं, एनजीओ इत्यादि इसमें आमजन पीड़ित परिवारों के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। पंजाब के ग्रामीण इलाकों में लोग ट्रालियों के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। पूरी सरकारी मशीनरी लोगों की सेवा में लगी हुई है। इस संकट की घड़ी में न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट आमजन के साथ खड़ी है। यदि किसी व्यक्ति को इस आपदा में मेडिकल सहायता, राशन सामग्री इत्यादि की जरूरत है तो निस्संकोच हमसे संपर्क करें। आभार — डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा, एडवोकेट विशाल महाजन, डीटी अपर्णा गुप्ता, इ. बलवान ठाकुर
संपर्क नं — 9988553973, 925691112, 7009579951