
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 2 सितम्बर 2025/भिनोदा, सारंगढ़-बिलाईगढ़// शिक्षक कमी से जूझ रहे भिनोदा सरकारी स्कूल को मजबूत बनाने के लिए गाँव के लोगों ने अनोखी पहल की है। ग्रामसभा में निर्णय लेकर ग्रामीणों ने स्वयं तीन निजी शिक्षक रखे हैं, जिनकी तनख्वाह का खर्चा पूरा गाँव मिलकर उठा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन समाधान न मिलने पर बच्चों की पढ़ाई बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। उनका लक्ष्य है कि गाँव का सरकारी स्कूल प्राइवेट से बेहतर बने, ताकि बच्चों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े।भिनोदा की यह पहल साबित करती है कि संकल्प और सहयोग से शिक्षा सुधार सिर्फ सरकार ही नहीं, समाज भी कर सकता है।
[yop_poll id="10"]