A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़देशमहासमुंद

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर महासमुंद पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रेस नोट जारी कर बताई उपलब्धि

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर महासमुंद पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रेस नोट जारी कर बताई उपलब्धि

तीन प्रकरणों मे 138 किग्रा गांजा का तस्करी करते 05 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द – गांजा तस्करी के अन्तर्राज्यीय रैकेट पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में सिंघोड़ा थाना पुलिस द्वारा अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं,और गांजा तस्करी में लिप्त आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म कायम किया गया है, सोशल मीडिया में पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर अपनी उपलब्धि बताई है।

प्रकरण – 01 सिंघोड़ा

मुखबिर से सूचना मिला एक जामुनी कलर का मंजा क्यूड्राजेट कार क्रमांक CG 07 AH 2415 दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया की एक जामुनी कलर का मंजा क्यूड्राजेट कार क्रमांक ब्ळ 07 ।भ् 2415 आयी, जिसे रोका गया। वाहन में सवार दोनो व्यक्ति को छोडकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया। व्यक्ति को भागने का कारण पूछने पर वाहन मे गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को सोनपुर उडिसा से दतिया मध्यप्रदेश ले जाना बताया। आरोपियो से पूछताछ करने पर चालक अपना नाम सुधीर जोशी पिता शंकरलाल जोशी उम्र 32 साल साकिन बसई थाना बसई जिला दतिया मध्यप्रदेश तथा अन्य व्यक्ति का नाम पता पूछने पर लखन राजपूत पिता लक्ष्मण राजपूत उम्र लगभग 45 साल साकिन बसई थाना बसई जिला दतिया मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के पीछले सीट एवं डिक्की मे बने विशेष चेम्बर मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला पैकेटो को बाहर निकालकर गिनती किया गया जो छोटा बडा कुल 70 पैकेट गांजा मिला ।आरोपी से गांज रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताने पर आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक बोरीयो मे भरा हुआ 25-25 किलोग्राम कुल 100 किलोग्राम मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 50,00,000 रूपये, क्यूड्राजेट कार क्रमांक CG 07 AH 2415 कीमती 4,00,000 रूपये, दो नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये जुमला कीमती 54,08,000 को जप्त कर उनके विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

प्रकरण -2 सिंघोड़ा

ग्राम मुरमुरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक लाल कलर का हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक OD 27 B 6843 में दो व्यकित गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। सूचना पर टीम एनएच 53 रोड दिनेश ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में दबिश देकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर आते दिखे जिन्हे रोका गया। उनसे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे दोनो के जवाब में भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल के सीट कव्हर के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को सोनपुर उडिसा से रायपुर छत्तीसगढ ले जाना बताये। आरोपियों से नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- विभुन साहू पिता सत्यावान साहू उम्र 23 साल 02- बिरा साहू पिता लखपति साहू उम्र 24 साल साकिनान ब्राम्हणी थाना कमसरा जिला सुभन्यापुर उडिसा का निवासी होना बताये। उनके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी मे 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक लाल कलर का हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक OD 27 B 6843 कीमती 50,000 रूपये, दो नग मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये, जुमला कीमती 3,60,500 को जप्त कर उनके विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

प्रकरण – 03 कोमाखान

मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो पुरानी वाहन क्रमांक OR 3 E 0827 में दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा राज्य से बागबाहरा की ओर आ रही है कि सूचना ग्राम सुवरमार चैक के पास पहुंचकर नाकाबंदी करते खड़े थे कि एक सफेद कलर की बोलेरो पुरानी वाहन क्रमांक OR 3 E 0827 में दो व्यक्ति सवार होकर आये जिसे रोककर नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम रोहित सागर पिता पूरन सागर उम्र 28 साल साकिन क्वार्टर 42 बी स्ट्रीट 03 मां शारदा विद्यालय के पास भिलाई वेस्ट दुर्ग भिलाई वेस्ट वर्तमान पता डोंगरीपाली थाना कोमना जिला नुवापाड़ा उडिसा एवं बगल सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बिरेन्द्र मांझी पिता गुरबारू मांझी उम्र 40 साल साकिन वार्ड नंबर 01 कुइकेड़ा थाना संतला जिला बलांगीर उडिसा का निवासी होना बताया । बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की छत मे बने चेंबर में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखा मिला, जिसे उड़ीसा राज्य से महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जा रहे थे। आरोपीयान के कब्जे 10 पैकेट बडी, 50 पैकेट छोटी खाखी रंग की टेप से पैकिंग अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 32 किलो ग्राम कीमती 6,40,000 रूपये, एक सफेद कलर की बोलेरो पुरानी इस्तेमाली वाहन क्रमांक OR 3 E 0827 कीमती 5,50,000 रूपये, दो नग मोबाईल कीमती 17,000 रूपये, नगदी रकम 1300 रूपये जुमला कीमती 12,08,300 रूपये को जप्त कर थाना कोमाखान के आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!