संच नगरी एकल विद्यालय ग्राम जामपानी में वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन
नगरी…19/2/24
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत, नगरी अध्यक्षता नाथेल राम नेताम, ग्राम प्रमुख, विशिष्ट अतिथि महेंद्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनाईकेरा व एकल विद्यालय ग्राम स्वराज योजना प्रभारी, सुनाराम मरकाम, उप सरपंच ग्राम पंचायत कसपुर श्रीराम नेताम, सागर राम कुंजाम, लखनु मरकाम , सदाराम राजेंद्र कुंजाम , जीवन कुंजाम श्रीमती शशिकला नेताम एवं भोजलाल सोरी संच कार्यकर्ता, नगरी, 10 विद्यालय ग्राम के आचार्य भैया दीदी, छात्र-छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम व महेन्द्र नेताम द्वारा लखनऊ मैराथन के लिए चयनित बालिका का सम्मान किया गया। सभी एकल विद्यालय के आचार्यों को पहुँच विहीन गांवों में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। एकल विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों को पारितोषिक भेंट किया गया। जामपानी के ग्रामीणों ने संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।