A2Z सभी खबर सभी जिले कीसिरोहीसिरोही

नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ◼️ रंगोली,निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित◼️

नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ◼️ रंगोली,निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित◼️ ✍️सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️ सिरोही – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राजस्थान नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण करवाई गई । उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत राजस्थान नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार ने नशा मुक्ति की शपथ ली । कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा आर्य के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई।विद्यालय में रंगोली निबंध चित्रकला प्रतियोगित के निर्णायक श्रृद्धा सिंदल, भारती सुथार, महेंद्र कुमार प्रजापत, सुमन कुमारी, देवी लाल, भगवत सिंह देवड़ा ,जया दवे , रीना कोटेसा ,कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी गोपाल सिंह राव रहे। सिरोही जिले के हस्तशिल्प एवं औद्योगिक विकास के संबंध में जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता खुशी और पोस्टर प्रतियोगिता भगवती प्रजापत का चयन किया। नशा मुक्ति प्रतियोगिता के चित्रकला में भगवती प्रजापत प्रथम, गुड़िया प्रजापत द्वितीय तथा दिशा रावल तृतीय स्थान पर रही ।निबंध प्रतियोगिता में खुशी प्रथम ,नीमा कुमारी द्वितीय, कीर्तिका पुरोहित तृतीय स्थान पर रही ।रंगोली प्रतियोगिता में जाह्नवी मिस्त्री प्रथम ,दीपिका माली द्वितीय और गुड़िया कुमारी चलती स्थान पर रही । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ◼️ रंगोली,निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित◼️ ✍️सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️ सिरोही – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राजस्थान नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण करवाई गई । उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत राजस्थान नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार ने नशा मुक्ति की शपथ ली । कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा आर्य के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई।विद्यालय में रंगोली निबंध चित्रकला प्रतियोगित के निर्णायक श्रृद्धा सिंदल, भारती सुथार, महेंद्र कुमार प्रजापत, सुमन कुमारी, देवी लाल, भगवत सिंह देवड़ा ,जया दवे , रीना कोटेसा ,कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी गोपाल सिंह राव रहे। सिरोही जिले के हस्तशिल्प एवं औद्योगिक विकास के संबंध में जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता खुशी और पोस्टर प्रतियोगिता भगवती प्रजापत का चयन किया। नशा मुक्ति प्रतियोगिता के चित्रकला में भगवती प्रजापत प्रथम, गुड़िया प्रजापत द्वितीय तथा दिशा रावल तृतीय स्थान पर रही ।निबंध प्रतियोगिता में खुशी प्रथम ,नीमा कुमारी द्वितीय, कीर्तिका पुरोहित तृतीय स्थान पर रही ।रंगोली प्रतियोगिता में जाह्नवी मिस्त्री प्रथम ,दीपिका माली द्वितीय और गुड़िया कुमारी चलती स्थान पर रही । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!