[pj-news-ticker]

ताज़ा खबर

सालों से चल रहे रिस्ते को दिया परिवार का रूप

8,माह की गर्भवती महिला से युवक ने की शादी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सुल्तानपुर। कादीपुर सालों से चल रहे प्रेम के रिश्ते को मिला पारिवारिक रूप मित्रों आपको बताते चले की यह मामला ग्राम मझगंवा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का है जहां पर दो बालिक लोग आपस में प्रेम करते थे जिसकी जानकारी दोनों के घर वालों की नही थी और ना ही समाज के लोगों को इस बात की जब जानकारी घर वालों को हुई तो लोगों ने इसका मामला थाना कादीपुर में पहुंचाया जहां पर प्रभारी निरीक्षक कादीपुर अशोक कुमार सिंह की पहल पर यह मामला आज शादी का रूप ले लिया और दोनों पक्षों की शादी गवाहों के समक्ष तहसील प्रांगण कादीपुर में कोर्ट मैरिज नोटेरियल कर व लिखा पढ़ी करके थाना कादीपुर प्रांगण में बने भगवान के मंदिर में दोनों पक्षों के माता-पिता व समाज के लोगों के सामने लड़की लड़के ने एक दूसरे को माल्यार्पण व सिंदूरदान करके सात फेरा लिया और यहीं से विदाई हुई इस सामाजिक कार्य को करने में संतोष कुमार मिश्रा एडवोकेट, मंगला प्रसाद तिवारी एडवोकेट, सुरेश नारायण यादव एडवोकेट , वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी प्रधानगण में प्रदीप कुमार,राजीव कुमार व समाज के सैकड़ो संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में थाना कादीपुर के समस्त स्टाफ रहे जिसकी प्रसंसा समाज में है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!