- आपको बता दें कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि कोतवाली थाना कोतवाली थाना क्षेत्र राजीव गांधी वार्ड राधाबाई पटेल 20 फरवरी को शाम विकास निषाद के साथ मोटरसाइकिल में गैस कनेक्शन अपडेट करने बस स्टैंड जा रही थी जो पूर्व से परिचित था इसी दौरान एसबीआई चौराहे पर विकास निषाद का दोस्त आकाश बर्मन मिला जिसके बाद तीनों मोटरसाइकिल में गैस एजेंसी ग्रे जहां पर किन्हीं कारणों बस काम नहीं हुआ । इस दौरान सब्जी देने के बहाने विकास निषाद आधार काप स्थित खेत ले गया जहां पर दोनों बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया जो महिला को नागंवार गुजरी महिला द्वारा पुलिस से शिकायत करने की बात पर दोनों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट किया तथा भेद खुल जाने के भय से उसे साह नगर रोड पर जंगल में ले जाकर पत्थर पटक कर हत्या कर दिया। साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को बोरी में भरकर गुलवारा बायपास ओवरब्रिज के पास फेंक दिया महिला से दुष्कर्म कर वह हत्या करने के आरोप में आधार काप निवासी विकास निषाद पिता राकेश निषाद उम्र 26 वर्ष, राजीव गांधी वार्ड निवासी आकाश बर्मन पिता देवेंद्र बर्मन उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपीयों को पकड़ने में माधव नगर, थाना प्रभारी श्री मनोज गुप्ता चौकी प्रभारी श्री एस आई श्री महेन्द्र जैसवाल, कुलदीप सिंह अरूण पाल सिंह प्रतीक्षा चंदेल ए,एस,आई श्री मनोज चंदेल, संतोष सिंह कप्तान सिंह सायवर सेल के आरक्षक प्रभात सिंह की अहम भूमिका रही ।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट