A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित —

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि जिले में खाद्य पदार्थो का विक्रय करने वाले व्‍यापारियों के खाद्य लायसेंस बनाये जाए। इस कार्य के लिए खाद्य कारोबारकर्ताओं के साथ बैठक कर जागरूक किया जाए। । उन्‍होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थो की जांच हेतु निरंतर अभियान संचालित रहे। साथ ही अधिक से अधिक सैंपल लेकर खाद्य पदार्थो की जांच की जाए। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आदिवासी बाहुल्‍य ग्रामों में कैम्‍प लगाकर ई-केवायसी का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्‍होंने बताया कि आगामी 29 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा भोपाल से विकास कार्यो का वर्चुअल रूप से लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया जायेगा। जिले में कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर संबंधितों को आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने विभागवार सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों की समीक्षा करते निर्देशित किया कि विभागों द्वारा प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक शिकायतें निराकृत की जाकर बंद कराई जाए। साथ ही शिकायतकर्ता से बात कर संतुष्टिपूर्वक जबाव पोर्टल पर दर्ज किया जाए। उन्‍होंने विभागों को वरिष्‍ठ कार्यालयों से प्राप्‍त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों का निराकरण समय सीमा हो यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजय नागवंशी, समस्‍त एसडीएम,सीईओ जनपद,सीएमओ तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!