इस साल श्री खाटू श्याम बाबा का मेला फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष को लगेगा. 12 मार्च 2024 से मेले की शुरुआत होगी. दस दिनों तक लगने वाले इस मेले को लक्खी मेला भी कहा जाता है. मेला 21 मार्च 2024 तक चलेगा. इसमें बाबा के लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए मंदिर कमेटी से लेकर राजस्थान सीकर का प्रशासन और पुलिस इंतजाम करने में जुट गये हैं. मेला द्वादशी तक चलेगा.
श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन ने मिलकर श्याम भक्तों के लिए इस बार सुगम दर्शनों को लेकर व्यवस्थाएं की है. मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दिया गया है. पक्की बेरीकेटिंग की 14 लाइन होने के कारण इस बार भक्त आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे.