
जैसलमेर ।5 मार्च 2024। मंगलवार अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकारजुन खड़गे जी व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन बीवी निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा ” न्याय पद यात्रा” का आयोजन ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा किया जायेगा
जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल जोशी ने बताया कि जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद जी ,प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनियाँ जी,बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रभारी लक्ष्मण सिंह सांखला ,पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ,ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की उपस्थिति में आयोजित होने वाली न्याय पद यात्रा 5 मार्च मंगलवार को सुबह 11 बजे गड़ीसर गेट से आसनी रोड,गौपा चौक,सदर बाज़ार ,ज़िंदानी चौकी,गाँधी चौक एवं हनुमान चौराहा होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक जायेगी ।न्याय पद यात्रा में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व कांग्रेसजन शामिल होंगे ।