
गाजीपुर दुल्हपुर रेलवे क्रासिंग का बम्बु बंद होने पर गाजीपुर आज़मगढ़ हाईवे पर घंटो जाम लगा रह जाता है
ये जाम आने – जाने वाले यात्रीयो को यातायात की समस्या बढ़ जाती है । और आये दिन यात्रीयो छात्र – छात्रो और व्यापारियों को समस्याओ डणतका सामाना करना पड़ता रहता है यहां दुल्लहपुर बाजार और दुल्लहपुर स्टेशन पर मऊ आजमगढ जनपद के 20 किलोमीटर तक के कई गांव के लोग बाजार करने और ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोग आते – जाते रहते है ।
बजार में जाम की समस्याओ के वजह से कभी कभी ट्रेन छूट जाती हैब। इस भीड़ के वजह से कई प्रकार की समस्याओ से लोगो को जूझना पड़ता है अगर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बन जाए तो दुल्हपुर बजार में कभी भी जाम की स्थिति होना असम्भव हो जायेगा व क्षेत्र के लोगो को राहत की सौगात मिल जाएगी।