A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

जैसलमेर युवा कांग्रेस ने रोज़गार व न्याय की माँग को लेकर निकाली न्याय पदयात्रा

जैसलमेर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तहत जैसलमेर युवा कांग्रेस द्वारा न्याय पद यात्रा का आयोजन किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तहत जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस द्वारा जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर न्याय पद यात्रा का आयोजन कर देश में युवाओं मे बेरोज़गारी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ रहे असंतोष ,लोकतंत्र व लोकतान्त्रिक संस्थानों में राजनैतिक हस्तक्षेप इत्यादि के खिलाफ विरोध किया ।


न्याय पद यात्रा जैसलमेर के गडीसर गेट के आगे से होते हुये आसनी रोड,गौपा चौक ,गुलासतला रोड ,सदर बाज़ार ,गांधी चौक व हनुमान चौराहा से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुँची जहां कांग्रेस नेताओं द्वारा संबोधित किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि मज़बूत विपक्ष ही देश के लोकतंत्र को बचा सकता है,युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह विफल एवं महंगाई को कम करने में पुरी तरह विफल होने होने के बाद सरकार धार्मिकता का सहारा लेकर तानाशाही रवैये से चुनाव जीतना चाह रही है ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों को लेकर समय रहते जागना होगा,मज़बूत होकर मैदान में आकर देश में आमजन के साथ हो रहे सरासर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए एवं आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मज़बूती प्रदान कर देने के लिये लग जाना चाहिए ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुलाराम चौधरी ने कहा की संकट के समय आपसी मनमुटाव को भुलाकर कांग्रेस को मज़बूती से चुनाव लड़ना होगा वरना देश की जनता माफ़ नहीं करेगी और यह चुनाव देश के इतिहास का आख़िरी चुनाव होगा।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल जोशी ने कहा कि युवा कांग्रेस आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के मंसुबो को कामयाब नहीं होने देंगे और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य , मोहनगढ उपज मंडी समिति के अध्यक्ष रूपचंद सोनी, गोरधन सूंडिया,शिवरतन विशनोई धौलिया, जैनाराम सत्याग्रही,चन्द्र प्रकाश पुरोहित,प्रताप चंद दैया,शुभम व्यास,सरदार सिंह दव,श्रवण सिंह जोधा,NSUI की पूर्व ज़िलाध्यक्ष रजिया मेहर ,रेवंतदान बोनाडा,चंद्रभान सिंह तंवर ,नरेश देवपाल,दिनेश पंवार चाचा,पमुमल भार्गव,नेमीचंद भार्गव,कंचन बारासा,कविता, नीरू धोबी, चेलुराम भील,कमल भील,सवाईराम पातलिया सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!