A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अम्बेडकरनगर: सस्पना में लगेगा 125 करोड़ से बायो एनर्जी प्लांट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड ने जिले में 125 करोड़ के निवेश का निर्णय लिया है। बुधवार को सस्पना में इसके लिए 25 एकड़ भूमि चिह्नित हुई। औद्योगिक ग्रुप द्वारा यहां इकाई लगाने के साथ ही प्रतिदिन 20 टन कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन किया जाएगा।  इसमें भी कृषि वेस्ट मैटेरियल का प्रयोग किया जाएगा।

उद्योगों की स्थापना में आगे बढ़ रहे जिले को बुधवार को एक और बड़ी सफलता मिली। रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को यहां 125 करोड़ रुपये का इंटेंट किया। बीते दिनों यहां पहुंचे कंपनी के अधिकारियों ने इस बारे में अपनी इच्छा जताई थी। इस पर डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम सदर को भूमि उपलब्धता का जिम्मा सौंपा था। तहसील प्रशासन ने बेवाना थाना क्षेत्र के सस्पना में 25 एकड़ भूमि चिह्नित की थी।

इस बीच बुधवार को कंपनी की तरफ से आए विंग कमांडर अभिषेक ने एसडीएम अकबरपुर व उपायुक्त उद्योग के साथ सस्पना जाकर भूमि देखी। वहां सबकुछ ठीक पाए जाने पर टीम वापस जिला मुख्यालय लौटी। इसके बाद सीडीओ अनुराज जैन व एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त से मिलकर यहां प्लांट लगाने का लिखित सहमतिपत्र दिया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 125 करोड़ की लागत से कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन होना है। इसके लिए प्रतिदिन 160 टन पराली व अन्य कृषि वेस्ट सामग्री की जरूरत पड़ेगी। किसानों से यह सामग्री लेने के बदले उन्हें समुचित भुगतान भी होगा। इससे एक तरफ जहां प्रदूषण दूर होगा वहीं बायो फ्यूल के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जिले के 50 हजार से अधिक लोगों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

Vande Bharat Live Tv News

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!