साइकिल मिली तो खिल उठे छात्राओं के चेहरे
रेनवाल माँजी| डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित सागांनेर ब्लॉक के रा.उ.मा.वि.बालावाला में शनिवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया| विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि पांडेय ने बताया कि सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में अध्ययनरत कक्षा 9 की 24 एवं कक्षा 10 की 12 छात्राओं को निशुल्क साइकिले वितरीत की गयी| समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने की| सत्यनारायण शर्मा ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वही समाजसेवी नानुराम शर्मा ने कहा कि साइकिल चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चलाने से अच्छा कोई व्यायाम नही है| इस अवसर पर छोटीलाल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अमरदीप शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजुद थे|