500 मीटर की दौड़ में सुमन सैनी रही प्रथम स्थान पर
जयपुर| रेनवाल माँजी स्थित ग्राम पंचायत हरसुलिया में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जयपुर राजस्थान के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। ब्लॉक माधोराजपुरा नेशनल यूथ वॉलिंटियर शंकर लाल सैनी ने बताया कि वुमन फिट तो इंडिया हीट की थीम पर “नारी शक्ति फिटनेस 500 मीटर दौड़ का आयोजन मोहन पब्लिक स्कूल देव नगर हरसुलिया में किया गया। मुख्य अतिथि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा शर्मा व विशिष्ट अतिथि मोतीराम सैनी प्रधानाध्यापक मोहन पब्लिक स्कूल रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि महिलाओं को हाल ही में आरक्षण दिया गया। भारत में महिलाएं शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला व संस्कृति, सेवा क्षेत्रों, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में भागीदारी कर रहीं हैं। इस अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे 500 मीटर दौड़ में सुमन सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पायल नायक व तृतीय स्थान पर अंजली चौधरी रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा माय भारत लोगों की टी- शर्ट, केप कप व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल यूथ वालंटियर शंकर लाल सैनी, रामकिशोर प्रजापत, प्रधानाध्यापक मोतीराम सैनी, अध्यापिका ममता बैरवा, कजोड़ जाट, दिनेश सैनी, गीता शर्मा, रेखा सैनी, नैना चौधरी, सुमन जैन व सहभागिता प्रतिभागी उपस्थित रहे।