A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान

महिलाओं का किया सम्मान, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र किये वितरीत

रेनवाल माँजी में हुआ महिलाओ का सम्मान 

  • जयपुर| रेनवाल मांजी में महिला ग्रुप का सम्मान समारोह  भीलवाड़ा मेगा हाईवे स्थित छाजुराम पैराडाईज में महिला संघ समूह की अध्यक्ष मन्त्री देवी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अपनी बचत घर योजना महिला सहकारी समिति के बैनर तले संपन्न हुआ। हनुमान तोगडा, राजूलाल निठारवाल ने महिलाओं को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें नारी वंदन योजना, पालनहार योजना, मजदूर कार्ड योजना के बारे में भी जानकारी दी। महिला को अपनी छोटी छोटी बचत करने की बात कही जिससे आवश्यकता पड़ने पर काम आ सके। समिति व्यवस्थापक बाबूलाल जाट ने समूह के आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी बजट प्रस्तुत किया। समूह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन कैलाश शर्मा, अध्यक्ष मन्त्री देवी, रंजीता पारीक, भाजपा देहात दक्षिण किसान मोर्चा अध्यक्ष बलवीर सिंह जाबड़, रामसिंह चांदावास, राजूलाल निठारवाल, सरपंच गोपाल मीणा हीरापुरा, हनुमान तोगडा, राजेंद्र सिंह, योगेश कुमावत, मदन सिंह कालातलाब, नवल यादव चित्तौड़ा, सुमन कुमावत, बाबूलाल जाट, लोकेश चौधरी,हिमांशु जैन के साथ सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!