फागोत्सव में बही भजनों की गंगा
खाटु श्याम की भक्ति में देर रात तक झुमें श्रौता, कीर्तन के साथ मनाया फागोत्सव
जयपुर| डिग्गी मालपुरा रोड़ के जगन्नाथपुरा गांव स्थित कंढ़िरों की ढ़ाणी में रविवार को म्हारो घर पधारो श्याम संस्था मानसरोवर के तत्वाधान में 11 वे फागोत्सव का आयोजन किया गया| आयोजनकर्ता छितरमल कंढ़िरा व अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के कोषाध्यक्ष नाथुलाल कंढ़िरा ने बताया कि दिनेश धमाका, शुभम शर्मा, सुरेश गुर्जर,हेमलता खण्डेलवाल आदि गायक कलाकारों ने सुमधु२ आवाज में रंग मत डारे रे सावंरिया, आज बिरज में होली र रसिया, हम तो श्याम के दिवाने आदि भजन गाये , भजन सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये| बाबा के दरबार में 56 भोग, अंखड ज्योत, पुष्प व इत्र वर्षा का आयोजन किया गया| इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, गणेश शर्मा, वार्ड पंच कमल शर्मा, जितेन्द्र बागड़ा आदि मौजुद थे|