विवेचना में लगे प्रधान आरक्षक पर हुआ जानलेवा हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
*विवेचना में लगे प्रधान आरक्षक पर हुआ जानलेवा हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती* *बरगवां थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी गिरफ्तार* बरगवां थाना में पदस्त एक प्रधान आरक्षक पर विवेचना के दौरान जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दुस्साहसी घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देश पर बरगवां निरीक्षक ने आरोपी व्यक्ति को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 248 अमजद खान मारपीट के मामले में विवेचना के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम मोक्खा टोला गए थे। जहां फरियादी पानमती यादव के भाई लालू यादव के घर के सामने पप्पू यादव व अन्य लोगों से बयान ले रहे थे। इसी दौरान एक आरोपी मुन्नीलाल साहू पिता साधु साहू ने लोहे के हसिया से प्रधान आरक्षक पर वार कर दिया। इस घटना में प्रधान आरक्षक के मुह में छोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमजद खान ने झुक कर अपनी जान बचाई नहीं तो इस दुशासी घटना में आरोपी ने उसका सर धड़ से अलग करने को लेकर वार किया था। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को वहां से हटाया गया। इसके बाद पटवारी की मदद से प्रधान आरक्षक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की और देर रात तक आरोपी के हर संबंधित ठिकानों पर छापा मारा। जिसके बाद आज तड़के आरोपी मुन्नीलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 227/24 धारा 307, 332, 353, 186, 294 ताहि कायम कर आरोपी मुन्नीलाल साहू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज देने की सूचना है।
केसरगढ़ में अवैध खनन के दौरान चल धसने से हुई हादसा में कई लोगों की मौत, जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की संबंध में
24/07/2025
एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) रोग के बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सलाह दी
24/07/2025
क्वारी नदी में डूबे युवक के शव को किया गया रेसक्यू
24/07/2025
हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, एवं संस्था संकल्प कायाकल्प के द्वारा देवास के ग्राम राजोदा में नवांकुर सखी अभियान की शुरुआत कलश यात्रा,बेलपत्र बीज,पौधे वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम
24/07/2025
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मिठौरा ब्लॉक के कमहरिया कला, नंदाभार, सोनवल और पिपरा सोनाडी में चौपाल लगाकर जनता से किया संवाद
24/07/2025
जिला अनुकम्पा समिति की बैठक की अध्यक्षता मे जिला पदाधिकारी गया द्वारा5जन वितरण प्रणाली दुकानदार के मृत्युपरांत उनके निकटतम आश्रितो को स्वकृति प्दी गईं l
24/07/2025
सीधी में कोरे बिल पर चार लख रुपए से अधिक का भुगतान
24/07/2025
मुंबई सिरियल ट्रेन ब्लास्ट, बाम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी
24/07/2025
रेल यात्रियों के लिए बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नं•01 पर स्मार्ट वेंडिंग मशीन लगाई गई
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!