A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

आरक्षण कटौती के विरोध में नगरी बंद रहा

धमतरी – नगरी ब्रेकिंग

आरक्षण को लेकर आंदोलन

पिछड़ा वर्ग समाज के नेतृत्व पर नगर बंद रहा सफल

आरक्षण पर ओबीसी समाज की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं .. ओबीसी समाज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूरे विकासखंड में दिखा बंद का असर जिसमें नगरी नगर के साथ साथ सांकरा, घठुला, सिहावा, बिरगुड़ी, बेलरगांव, और नगरी तहसील के अंतिम छोर में बसा हुआ ग्राम बोराई जहाँ पर साप्ताहिक बाजार जहाँ पर ब्यापारी भाई लोग पहुंच गये थे,जो अपनी दुकान को बंद कर इस एक दिवसीय महाबंद का समर्थन किया।

नगरी- आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज की आह्वान पर तीन जनवरी को नगरी विकासखंड में महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा।

ब्लाक मुख्यालय के व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पिछड़ा वर्ग समाज को अपना समर्थन दिया, इस दौरान पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही, ज्ञात हो कि नगरी नगर पंचायत की पूरी आबादी में 70 प्रतिशत ओबीसी की है नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जहां ओबीसी के लिए सिर्फ दो सीट आरक्षित किया गया है, इसे लेकर ओबीसी समाज में शासन के प्रति नाराजगी देखा जा रहा है, ओबीसी समाज ने नगर पंचायत की आबादी के अनुसार ओबीसी समाज को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं,
इसी परिप्रेक्ष्य में आज ओबीसी समाज ने पूरे ब्लॉक में आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूर्ण रूप से सफल रहा, इस दौरान, नगरी,घठुला,सांकरा,सिहावा, बेलरगांव, डोंगरडुला, से आए हुए सर्व समाज के महिला पुरूष हजारों की संख्या में बजरंग चौक में इकट्ठा हुए जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया, सभा को सभी समाज प्रमुखों के द्वारा संबोधन किया गया और अपने हक और अधिकार को लेकर संघर्ष करने की बात रखी , उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में विरोधाभास स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जबकी 52% आबादी पिछड़ा वर्ग का इस नगरी नगर में निवास है,जब तक हमें पूर्ण रूप से आबादी के अनुसार आरक्षण नहीं मिलता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, अगर सरकार हमारे ओबीसी समाज का उपेक्षा किया तो आगे चलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद सभा समाप्ति की घोषणा की गई, सभा समाप्ति के पश्चात बंजरग चौक से रैली के शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री,राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

इस एक दिवसीय धरना एवं महाबंद के अवसर पर राधेश्याम साहू रायपुर ओ बी सी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ,ओमप्रकाश साहू कांकेर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़, रमेश यदु प्रदेशाध्यक्ष रायपुर सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ , फूलचंद दिवान, नीलकंठ सार्दुल जिला कोंडागांव से इस धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी, तहसील अध्यक्ष सखाराम साहू, देवेन्द्र सेन, डीके यादव, सहदेव साहू, अनराज साहू, कंवल राम साहू, पुनितराम साहू, वाम देव कौशल, आलोक सिन्हा, अरूण सार्वा, संतोष साहू,वेद राम साहू ,पेमंत साहू, अशोक देवांगन, अंजोर सिंग निषाद, प्रकाश सेन ,नरेंद्र प्रजापति पुनीत राम साहू, पेमन स्वर्णबेर,वेदराम साहू, शैलेंद्र धेनुसेवक, नंदकुमार यादव, दीनदयाल यादव, संतोष यादव, दुब्बन यादव, बलदाऊ यादव, कंवल सींग यादव, गोपाल यादव, श्रवण यादव, चंद्रभान यादव,शारदा ग्वाले, हरीश सार्वा, फलेंद्र साहू,कुबेर साहू, भगवान सेन, तामेश्वरी साहू, चेलेश्वरी साहू, सुलोचना साहू सहित पिछड़ा वर्ग समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति रही।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!