A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

खरड़ ओर आस के क्षेत्र मे दो दिनो से निहंग सिंह द्वारा कानून व्यवस्था की धझीयां उड़ते हुए शहर मे देहशत फैलाई जा रही

खरड़ ओर आस के क्षेत्र मे दो दिनो से निहंग सिंह द्वारा कानून व्यवस्था की धझीयां उड़ते हुए शहर मे देहशत फैलाई जा रही है ।जिस संबंध मे आज भी मोटरसाइकिल पर आए दो निहंग सिंह के भेष मे व्यक्तियो द्वारा खरड़ बस स्टैंड से लेकर खरड़ लांडरा रोड पर कई दुकानों को अपना निशाना बनया ओर खोखा दुकानदार मालिको के साथ मारपीटकरने की जानकारी भी सामने आई है

खरड़ ओर आस के क्षेत्र मे दो दिनो से निहंग सिंह द्वारा कानून व्यवस्था की धझीयां उड़ते हुए शहर मे देहशत फैलाई जा रही है ।जिस संबंध मे आज भी मोटरसाइकिल पर आए दो निहंग सिंह के भेष मे व्यक्तियो द्वारा खरड़ बस स्टैंड से लेकर खरड़ लांडरा रोड पर कई दुकानों को अपना निशाना बनया ओर खोखा दुकानदार मालिको के साथ मारपीटकरने की जानकारी भी सामने आई है , प्राप्त जानकारी अनुसार यह हमला ज्यादातर तर बीडी, सिगरेट तंबाकू के खोखे और दुकानो को टारगेट पर लेते हुए किया गया। खरड़ कि एक नामी स्वीट्स की दुकानदार के बाहर तम्बाकू, बीडी सिगरेट का खेखा लगाए बेठे प्रवासी व्यक्ती के खोखे मे रखे सारे सामान को पास के नाले मे फैक दिया गया। खोखा मालिक ने बताया कि जब वह आए तो वह शौचालय के लिए गया हुआ था आकर देखा तो उसका सारा सामान नाले मे गिरा पडा था उनकी इस हरकत से लग भग 25 से 30हजार रूपय नुकसान होने कि बात कही गई। इसी बीच मोटरसाइकिल पर आए दो निहंग सिंह कि ओर एक व्यक्ती पर किरपापान या ( तेजधार) हथियार से हमला करने की जानकरी सामने आई है और व्यक्ती जख्मी बताया जा रहा है । इस संबंध मे पत्रकार द्वारा डीएसपी सिटी 1 करण सिंह संधू से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही उन्हे पकड़कर आगे कि कारवाई को अम्ल मे लाया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!