➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपाइयों ने सारी खाद दबा रखी है- अखिलेश, यूपी में खाद की कालाबाज़ारी कर रहे हैं-अखिलेश, DAP और PDA दोनों में अक्षरों की समानता है-अखिलेश, दोनों ही भाजपा के पतन को और तेज करेंगे-अखिलेश, ‘जितना किसान सम्मान के नाम पर दिया जा रहा है,उससे ज़्यादा खाद की कालाबाज़ारी से लिया जा रहा है,किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश.
➡लखनऊ- कटेहरी उपचुनाव को लेकर सपा ने शिकायत की, चुनाव आयोग से सपा ने पोस्ट कर शिकायत की, बूथ अध्यक्षों का जातीय आंकड़ा ले रही पुलिस- सपा, मतदाताओं को डराया, धमकाया जा रहा है – सपा, सेक्टर संख्या 12, खजावा में पुलिस पर गंभीर आरोप, उपचुनाव को न किया जाए प्रभावित- समाजवादी पार्टी
➡लखनऊ- विक्रमादित्य मार्ग पर टावर पर चढ़ा व्यक्ति, राजीव सैनी नाम का व्यक्ति टावर पर चढ़ा, नौकरी को लेकर सुनवाई न होने पर टावर पर चढ़ा , रोडवेज में संविदा पर काम करता है राजीव सैनी, परिवहन विभाग में अत्याचार पर लिखा CM को पत्र, पत्नी भावना सैनी संग अलीगढ़ से आया है व्यक्ति
➡लखनऊ- निराश्रित बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर जोर, सुरक्षित,संवेदनशील वातावरण बनाने में जुटी योगी सरकार , 10 नए संरक्षण गृहों के निर्माण में खर्च करेगी योगी सरकार, निर्माण में 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी योगी सरकार, ‘मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना’के अंतर्गत बनेंगे नए बाल संरक्षण गृह, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या समेत 10 जिलों में बनेंगे, निराश्रित बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे संरक्षण गृह
➡लखनऊ- महाकुंभ में प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट, रेलवे स्टेशनों पर पहली बार होगा मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट, प्रयागराज शहर के मुख्य स्टेशनों पर मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट, 10 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में अनाउंसमेंट किया जाएगा, महाकुंभ में आने वाले लोगों को उनकी भाषा में रेलवे देगा जानकारी
➡लखनऊ- सपा सांसद डिंपल यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, खाद की कमी से जूझ रहा किसान – डिंपल यादव, खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन- डिंपल, पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही डीएपी खाद – डिंपल, आलू और गेहूं की बुवाई का समय आया- डिंपल यादव, लाइनों में धक्का-मुक्की खाकर गिर रहे किसान- डिंपल, मैनपुरी में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए प्रशासन- डिंपल, कौन मंत्री जिम्मेदार है इस कमी, कालाबाजारी का?- डिंपल.
➡प्रयागराज- महाकुंभ की शुरुआत से पहले अखाड़ों के बीच विवाद, मेला प्रशासन की अखाड़ों के साथ बैठक में हुआ विवाद,अखाड़े के दोनों गुटों के बीच जमकर हुई हाथापाई,मेला प्राधिकरण ने आवंटित भूमि दिखाने बुलाया था,इस दौरान अखाड़ों के महंतों के बीच कहासुनी हुई,दोनों अखाड़ों के साधु संत के बीच जमकर मारपीट हुई,मारपीट से मेला प्राधिकरण सभागार में अफरातफरी मची,मेला अधिकारी और SSP महाकुंभ मौजूदगी में हाथापाई,निरंजनी अखाड़े और महानिर्वाणी अखाड़े के संतों में मारपीट.
➡कन्नौज- एक बार फिर बिच्छू गैंग के सक्रिय होने की आशंका, अधिवक्ता के भतीजे को गैंग के गुर्गो द्वारा पीटने का आरोप, बेचे गए सामान के रुपये मांगने पर पीटने का आरोप, कई लोगों द्वारा दुकानदार को बुरी तरह पीटने का आरोप, हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने एसपी से की मुलाकात, हमलावर बिच्छू गिरोह के गुर्गों पर कार्रवाई की मांग, कन्नौज के गुरसहायगंज के खांडेदेवर का मामला
➡मऊ- गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय पर BSA की कार्रवाई, पांचवी तक मान्यता लेकर आठवीं तक कक्षा संचालित की , विद्यालय प्रबंधकों पर कार्रवाई के लिए पत्र किया गया जारी , BSA द्वारा प्रबंध तंत्र को भंग करने की संस्तुति की गई, एडम पब्लिक स्कूल पर बंद करते हुए 1 लाख का जुर्माना भी , घोसी ब्लॉक के एडम जूनियर हाई और पब्लिक स्कूल का मामला
➡फिरोजाबाद- महिला मासूम बच्चों के साथ पति की तलाश में भटक रही,अपने बुढ़े पिता, बच्चों के साथ पति को ढ़ूंढ रही महिला,महिला का पति, सास-ससुर उसको मायके में छोड़कर फरार,2 माह से परेशान महिला, बच्चे खाने पीने के लिए परेशान,महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, पति ने ऐसा क्यों किया नहीं पता-पीड़ित महिला,थाना रामगढ़ के अम्बे नगर की रहने वाली है महिला.
➡वाराणसी- 5 लोगों की हत्या पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, 5 हत्याओं पर साधा प्रदेश सरकार, प्रशासन पर निशाना, प्रदेश में कानून की जगह चल रहा जंगल राज- अजय राय, जनता का विश्वास सरकार,प्रशासन से उठता जा रहा-अजय
➡कन्नौज- काली नदी में डूबे किशोर का नहीं लगा सुराग, 22 घंटे ढूंढते रहे गोताखोरों को नहीं मिली कामयाबी, किशोर को ढूंढने के लिये बुलाई गयी NDRF की टीम, सदर कपूरपुर कटरी के पास काली नदी में डूबे थे 2 किशोर, एक किशोर का बुधवार शाम मिल चुका है शव
➡कन्नौज- सीडीओ ने पीओ यूपी नेडा को जारी किया नोटिस, विभागीय योजनाओं की प्रगति बुक न दिखाए जाने पर नोटिस, निरीक्षण के दौरान पीओ यूपी नेडा नहीं दे सके प्रगति बुक, कारण बताओ नोटिस जारी कर सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण, पीओ कार्यालय के लिपिक का नवंबर माह का वेतन रोकने का आदेश
➡संभल- 5 दिवसीय कल्कि महोत्सव शुभारंभ, शुभारंभ के अवसर पर हवन में दी गई आहुति, साधु संतों के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी हवन में आहुति, डीएम, एसपी ने भी कल्कि धाम पहुंचकर हवन में दी आहुतियां, कल्कि मंदिर निर्माण के लिए दी गई आहुतियां, एचौड़ा कम्बोह में आयोजित किया जा रहा कल्कि महोत्सव
➡रायबरेली- प्रधान प्रतिनिधि से थूक चटवाने का मामला, थानेदार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में प्रधान लामबंद , राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के पदाधिकारियों का प्रदर्शन , सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधानों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, नसीराबाद थानेदार शिवाकांत पांडेय की कार्यशैली से नाराज , प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार शर्मा ने लगाया था आरोप, सुशील ने थानेदार पर थूक चटवाने का लगाया था आरोप, कार्रवाई न होने से ग्राम प्रधानों में है भारी आक्रोश, छतोह ब्लॉक के कपुरपुर के प्रधान प्रतिनिधि है सुशील कुमार शर्मा, नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपुरपुर गांव का मामला
➡प्रयागराज- नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान,‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर बोले चंद्रशेखर,बीजेपी नफरत बांटकर वोट लेना चाहती है-चंद्रशेखर,बीजेपी वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है-चंद्रशेखर,प्रदेश में बेरोजगारी युवाओं की कमर तोड़ रही है,पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा-चंद्रशेखर, बीजेपी सरकार लोगों का दमन कर रही है-चंद्रशेखर, हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे- चंद्रशेखर आजाद.
➡वाराणसी- 5 हत्याकांड के आरोपी विक्की की तस्वीर आई सामने, 55 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी विक्की,मृतक राजेंद्र की मां ने विक्की के खिलाफ दिया है बयान,मां और पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की हत्या,चाचा के परिवार को मारने का बताया साजिशकर्ता,पुलिस लगातार कर रही है आरोपी विक्की की तलाश.
➡फिरोजाबाद- खाद की किल्लत से परेशान हैं अन्नदाता किसान, रात-रात भर लाइन में लगने के बाद भी खाद मिलती नहीं, डीएपी की किल्लत तो और भयंकर, किसान दर-दर भटक रहा, किसानों से कहा जा रहा है कि डीएपी कम इस्तेमाल करो, डीएपी की जगह नैनो यूरिया की बोतल पकड़ा रहे अफसर, यूपी के अधिकतर जिलों में खाद को लेकर किसान परेशान
➡मैनपुरी- एलाऊ क्षेत्र में पीड़ित की जमीन पर दबंग कर रहे कब्ज़ा, ग्राम प्रधान गीता देवी, गैंग पर जमीन कब्ज़ाने का आरोप , दबंग ग्राम प्रधान और गैंग पर मारपीट, कब्जे का आरोप, दबंगों की धमकी से दहशत में पीड़ित पहुंचा SP दफ्तर, पीड़ित गिरीश ने मुख्यालय पहुंचकर SP से की शिकायत,थाने पर शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई- पीड़ित, मैनपुरी के थाना एलाऊ के ग्राम चढ़रौआ का मामला
➡अलीगढ़- गाजियाबाद घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, दीवानी कचहरी से प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट पहुंचे अधिवक्ता, कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं का भी कराया काम बंद , जिला जज गाजियाबाद के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला
➡मुंबई- सलमान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी, अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज, मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर जांच के लिए पहुंची, फैजान नाम के व्यक्ति पर धमकी देने का है आरोप.
➡रूड़की- फाइनेंस कारोबारी की गोली लगने से दर्दनाक मौत,दोस्त के घर मिलने गए थे फाइनेंस कारोबारी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस गोलीकांड मामले में जांच पड़ताल में लगी,गोली लगने के कारण का नहीं लग सकी जानकारी,पुलिस ने मौके से 2 खोखे भी किए बरामद,रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली इलाके का मामला.
—————————————-