A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

हिम्मत नहीं हारी, लक्ष्य पाने का ऐसा जुनून,13 साल बाद बनी सब इंस्पेक्टर……….

युवाओं के लिए प्रेरणा है सुशीला विंध्यराज

 

वन्दे भारत कोरबा:- जिले के ग्राम – भठोरा ( भिलाई बाज़ार) की रहने वाली सुशीला विंध्यराज का सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ,आइए जानते है इनके 13 साल के मेहनत की कहानी ।

सुशीला विंध्यराज जो कि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत होशियार थी उनके पिता जी श्री लहोरन सिंह विंध्यराज और बड़े भाई सुरेश कुमार विंध्यराज दोनों ही पुलिस आरक्षक थे उनको ही देख कर सुशीला विंध्यराज के मन में भी पुलिस की वर्दी पहनने का सपना जगा, लेकिन उनके पिता जी ने कहा कि बेटी पुलिस विभाग में अगर सेवा करना ही है तो अधिकारी बन कर करो, और ये बात सुशीला विंध्यराज के मन में घर कर गई 2011 में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती में सुशीला विंध्यराज शामिल हुई और सब परीक्षा पास कर इंटरव्यू भी दिलाई, लेकिन उसका चयन नहीं हो सका,

इसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य के लिए अडीग रही ,सब इंस्पेक्टर पद के लिए लगातार मेहनत करती रही 2018 में उसे फिर से मौका मिला इस बार वह दुगनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और सारे पड़ाव को पार कर दुबारा इंटरव्यू के लिए सलेक्ट हुई, इस बार उसने इंटरव्यू के लिए जी – जान लगा दिया , तब जा के 2024 में सुशीला विंध्यराज 13 साल बाद अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब हुई। आज उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है कि उनकी बेटी ने जो सपना देखा था उसको पूरा कर के भी दिखा दिया।।

यूवा लोगों की बनी मिशाल 

सुशीला विंध्यराज ने आज के युवा पीढ़ी के लिए मिशाल कायम किया कि अपने लक्ष्य के लिए अडीग रहो और कड़ी मेहनत करो फिर आपका हर सपना पूरा हो सकता हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!