लोकेशन अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल
9636573311
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष दिव्यांग जनों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा के सुपरविजन में मतदान अधिकारियों के द्वारा होम वोटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अनूपगढ़ विधानसभा में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होम वोटिंग करवाई जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि अनूपगढ़ विधानसभा में कुल 293 विशेष योग्यजन और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया की अनूपगढ़ विधानसभा में होम वोटिंग करवाने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। 6 टीमें अनूपगढ़ विधानसभा में होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिंग करवाएगी जबकि दो टीमों को रिजर्व रखा गया है।
आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने होम वोटिंग करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि होम वोटिंग निष्पक्ष, निर्भीक और बिना लालच के वीडियो ग्राफी करवाते हुए करवाई जायेगी ।