स्वीप गतिविधियों तहत संगीत व सास बहू सम्मेलनों का आयोजन
—
महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष पहल की जा रही है स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार 15 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सभी परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों के अंतर्गत संगीत और सास बहू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि जिले की सभी परियोजनाओं पर एक साथ स्वीप अंतर्गत जो 15 अप्रैल को गतिविधि आयोजित होगी ।इसके लिए परियोजना अधिकारियों को पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिनके अनुसार कार्यक्रमों का शेड्यूल के अनुरुप आयोजन कर प्रदाय निर्धारित प्रारूप में जानकारियां जिला कार्यालय को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराई जानी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि सभी को पत्रक भी उपलब्ध कराया जा चुका है। मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन सभी केंद्रों पर होना हे जो नाम आपसे मांगे जा रहे है उनमे विशेष आयोजन होना हे कल की थीम महिला संगीत और सास बहु सम्मेलन पर आधारित है।