जब एक परिवार पर कहर बनकर टूट पडा हरिजन बस्ती मामला सिसवा नगर पालिका परिषद के रायपुर मुखर्जी नगर वार्ड नंबर 14 का है
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के संवाददाता अनुसार मामला पुरानी रंजीश का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू कुमार अपने घर पर थे तभी सत्येंद्र पुत्र निरा हरिजन, लक्कड़ उर्फ रमेश हरिजन पुत्र मोहन हरिजन, भूट्टी उर्फ अमरीश हरिजन पुत्र स्वर्गीय बीरबल, डीके पुत्र नीरा हरिजन, अंकुर पुत्र भूट्टी हरिजन, व चंद्रिका का छोटा लड़का लाठी डंडे और पंच सहित आ धमके और गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे तो छोटू ने पूछा गाली क्यों दे रहे हो इतनी सी बात यह लोग छोटू को मिलकर मारने पीटने लगे मारने पीटने लगे किसी तरह छोटू जान बचाकर घर में भागा यह लोग घर में भी घुसकर छोटू की मां का सर और हाथ बुरी तरीके से तोड़ दिए पिता कसर फोड़ दिए बड़े भाई दिलीप कभी कर बुरी तरीके से फोड़ दिए और जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार वालों को गंभीर स्थिति देखते हुए सिसवा हॉस्पिटल से महाराजगंज रेफर कर दिया गया कोठीभार थाने पर भी प्राथमिक दर्ज कर दी गई है पीड़ित परिवार कोठीभार थाने से न्याय की मांग कर रहा है