
आरा। स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वृहत् वृक्षारोपण समारोह जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में किया गया है। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे गया शिक्षक क्षेत्र के पार्षद जीवन कुमार ने विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जलवायु परितर्वन को देखते हुए प्रकृति की रक्षा करना अति आवश्यक है। श्री कुमार ने हाल ही में कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन के महत्व की याद दिलाते हुए कहा कि जीवन चलाने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण है। संक्रमण काल में हमने देखा है कि ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता होती है। प्रकृति ने हमें मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराया है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपने और पूरे विश्व के कल्याण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें। उन्होंने बताया कि वर्तमान जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से देशव्यापी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम चल रही है। इसके अन्तर्गत् प्रत्येक भारतवासी से एक पेड़ लगाने की अपील की गई है। आज ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय एवं जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज द्वारा 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाना प्रकृति की रक्षा में श्रेयस्कर भागीदारी है।हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के सचिव डॉ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि सोसायटी के अन्तर्गत् संचालित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय एवं जिनवाणी मैनेजेमेन्ट कॉलेज परिवार का पर्यावरण संरक्षण में सदैव अग्रणी भूमिका रहती है। सचिव ने बताया कि पूर्व में भी कॉलेज एवं विद्यालय के परिसर में 1 हजार से अधिक पेड़ लगाये जा चुके हैं। कॉलेज परिसर में आगमी वर्षों में 5000 पेड़ लगाकर इस क्षेत्र को हरा-भरा करने का लक्ष्य है। आज यहां महोगनी, पीपल, पाक़ड़, नीम, शीशम, आम, जामुन आदि जैसे वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है।ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीपी जैन ने विद्यालय और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीवन में पेड़ों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने बताया कि आधुनिकिकरण के विकास के लिए पेड़ों की संख्या कम होना एक चिंतनीय विषय है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यदि प्रत्येक नागरिक एक पेड़ लगाता है तो हम प्रकृति की रक्षा में एक अच्छी भागीदारी निभा सकेंगे। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्रा अपने हाथों से वृक्षारोपण करके अत्यधिक आनंदित हैं साथ ही उत्साहित भी हैं। कई छात्रों ने भविष्य में भी अपने द्वारा वृक्षारोपण अवश्य करने की इच्छा जतायी है।
सिद्ध बिजय जैन ने बताया कि जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के एमबीए, बीबीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं ने आज के इस कार्यक्रम के लिए अत्यधिक उत्साह के साथ तैयारियां कराई हैं। इन्होंने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए इसे नियंत्रित करने में अपना योगदान देने का बीड़ा उठाया है। आज की युवा पीढ़ी के मन में ऐसी भावना जागृत होना एक अति महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है।वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. हर्षित जैन, अरिहन्त बिजय जैन, प्रो. नीरज, नन्दलाल यादव, जिनवाणी जैन, ओम कुमार, सुमेश श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अरूण मिश्रा, निशा भारती, राहुल आनन्द, राकेश कुमार, कविता, ज्योति, नितिश कुमार, मो. हसन, पंकज कुमार तथा विश्व पर्यावरण बचाओ संस्था के राजेन्द्र पर्यावरण के साथ उनकी टीम उपस्थित थी।