
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में आज बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों व ओपी प्रभारियों की एक अहम् समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें बाघमारा एसडीओपी आनंद ज्योति मिंज भी बैठक में मौजूद थें
बैठक के दौरान एसएसपी महोदय ने सभी थानों में लंबित मुक़दमों की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया l इस दौरान महिला उत्पीड़न व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों का अनुसन्धान तय समय में पूरा करने को कहा गया l
एसएसपी महोदय ने माननीय अदालत से निर्गत वारंट व कुर्की जब्ती की कार्रवाई को यथाशीघ्र तमिला करने का निर्देश दिया l इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने व नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा l
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों को रोकने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई के साथ नए कानून की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने और मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने का निर्देश दिया गया l
Jharkhand Police Dhanbad Police