ताज़ा खबर

थाने ने नहीं सुनी पत्नी के गायब होने की शिकायत

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की ऑनलाइन शिकायत

जिला बरेली तहसील फरीदपुर के मोहल्ला परा के रहने वाले रनबीर की पत्नी सोनाली जो जगदंबा प्लाईवुड हरियाली बाजार के सामने काम करने गई वहां से गुम होने पर रणबीर ने थाना फरीदपुर पुलिस और उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित रणवीर ने बताया कि उसकी बीवी सोनाली जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष जो जगदंबा प्लाईवुड हरियाली बाजार के पास काम करने गई जो शाम को वापस नहीं आई प्रार्थी ने काफी तलाश करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाना फरीदपुर पुलिस को सूचना दिए हुए लगातार कई दिन होने के बाद नरवीर को मोहल्ले के ही रहने वाली मीनू और रौनक कली पर शक हुआ प्रार्थी ने परेशान होकर बरेली एडीजी सीएम पोर्टल और उच्धिकारियों को शिकायत की एडीजी जॉन बरेली ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया पीड़ित रणवीर ने शासन प्रशासन से अपनी पत्नी सकुशल बरामद करने बा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!