
जिला बरेली तहसील फरीदपुर । नगर के बीसलपुर रोड निवासी शिव भक्तों ने छठी बार बड़ी संख्या में रविवार की सुबह नकघिन्त्री कांवड पहलऊ शिव मंदिर में चढ़ाने के लिए ग्राम कादरगंज रामगंगा घाट से जल भरने के लिए रवाना हुए। रामगंगा घाट से जल भरकर जमीन पर लेट कर नकघिन्त्री कांवड़ लेकर सभी शिव भक्ति डीजे की धुन पर नाचते गाते भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए और पहलऊ शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। कांवड़ यात्रा का नगर से गुजरते समय जगह-जगह लोगों ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर व शिव भक्तों के गले में भगवा गमछा डालकर स्वागत किया तथा जगह-जगह लोगे कांवरिया भक्तों को जलपान भी कराया। इस दिव्य एवं भव्य कांवड़ को देखने वालो की भारी भीड जुटी