
सीकर. राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” प्रायोजित की गई है जिसके अन्तर्गत हवाईजहाज से पशुपतिनाथ-काठमाण्डू नेपाल की यात्रा की जा सकती है तथा रेल द्वारा हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृन्दावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरूपति-पद्मावती, कामाख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकत्ता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी-अमृतसर-वाघाबार्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, बिहार शरीफ, पटनासाहिब, पटना, बिहार श्री हजूरसाहिब नांदेड, महाराष्ट्र की यात्रा की जा सकती है। उपरोक्त धार्मिक स्थलों की यात्रा राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क प्रयोजित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत राजस्थान के मूल निवासी जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है ऐसे पात्र वरिष्ठ नागरिक 18 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक देवस्थान विभाग की वेब साईट www.devasthan.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लिंक के मार्फत अथवा edevasthan.rajasthan.gov.in पर सीधे जा कर आवेदन किया जा सकता है।