
खाद्य पदार्थों के नमूने भरे
अलीगढ़ । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मार कर 17 नमूने भरे । सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ . दीनानाथ ने बताया कि शमशाद मार्केट के मौजी स्वीट्स से सोनपापड़ी , खैर के हाथरस स्वीट्स से खोवा , यश की दुकान से बर्फी का नमूना लिया गया । तालानगरी के अनुपमा आटा चक्की व हनुमान आटा चक्की से आटा , धनीपुर मंडी के बांके बिहारी स्वीट्स से बूंदी का लड्डू , मेडिकल रोड दोदपुर के बर्फीज स्वीट्स से मिल्क केक और के लड्डू का नमूना लिया गया । इसी बाजार ताज स्वीट्स से बूंदी का लड्डू व घेवर , शाहजी डेयरी व चमन स्वीट्स से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया गया ।