A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

शहर की सड़कें होंगी कचरा मुक्त दी गई हिदायत

जिला संवाददाता

शहर की सड़कें होंगी कचरा मुक्त दी गई हिदायत

 

अलीगढ़ । शहर की सड़कें कचरा मुक्त होंगी । इसके लिए रोजाना हर एसएफआई सर्किल समीक्षा होगी । नगर निगम ने दावा किया है कि स्वतंत्रता दिवस , रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इंतजाम बेहतर होंगे । नगर आयुक्त विनोद कुमार ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी एसएफआई सफाई व्यवस्था में सुधार , सुबह की पारी में मुख्य मार्गों की सफाई प्रमुख चौराहों धार्मिक स्थल और महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई , चूने का छिड़काव कराएं । साथ ही अर्बन कंपनी को सभी पार्षद वार्डों में घर – घर से कचरा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाएं । संचारी रोगों की रोकथाम में नगर निगम स्तर से की जाने वाली धीमी कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई गई । नगर आयुक्त ने मुख्य ने मार्गों पर एंटी लार्वा फागिंग मुख्य मार्गों की सफाई नालियों की तली झाड़ सफाई डोर – टू – डोर जैसे बिंदुओं पर समीक्षा की । इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव , अधिशासी अभियंता अजय राम , प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी , दलवीर सिंह , एसएफआई बिशन सिंह प्रदीप पाल , रामजीलाल , अनिल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!