A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 150 बल्क लीटर महुआ शराब व 14.400 ब.ली.नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला जब्त,2600 कि.ग्रा.महुआ लाहन को किया गया नष्ट।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 150 बल्क लीटर महुआ शराब व 14.400 ब.ली.नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला जब्त,2600 कि.ग्रा.महुआ लाहन को किया गया नष्ट।

रिपोर्ट आशीष पटेल

बलौदाबाजार। 28अगस्त 2024/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज ग्राम-खैरी में भारी मात्रा में अवैध मदिरा की सूचना पर जिला आबकारी विभाग की दल एवं संभागीय उड़नदस्ता रायपुर के साथ संयुक्त रूप से खैरी नाला के किनारे झाड़ियों के बीच दबिश दी गई। मौके पर 4 चढ़ी हुई भठ्ठी एवं 100 ली. महुआ मदिरा तथा एक अन्य जगह पर 50 ली. महुआ मदिरा कुल 150.00 ली. की जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही 65 बोरियों में मदिरा निर्माण के लिये तैयार लाहन कुल 2600 कि.ग्रा. का नष्टीकरण किया गया।इसी तरह 26 अगस्त शुष्क दिवस को संयुक्त दल द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम कड़ार में 80 पाव कुल 14.400 ब.ली. नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला आरोपी डूमन कुमार के कब्जे से बरामद किया गया एवं इसके साथ ही अवैध विक्रय के 3 प्रकरण एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराये पाये जाने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम,जलेश सिंह,श्रीमति मोतिन बंजारे,दिनेश कुमार साहू,देवनंदन,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन ध्रुव, सूर्यकांत वर्मा, राधागिरी गोस्वामी, मिर्जा जफर बेग, देवी प्रसाद तिवारी नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे, चिंतामणी डहरिया, राजकुमारी पैंकरा,शीतल यादव, कमल वर्मा साथ ही संभागीय उड़नदस्ता रायपुर से आबकारी उपनिरीक्षक के.के. देवांगन,आरक्षक जयप्रकाश बांधे, विजय वर्मा,महेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!