सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि पासपोर्ट सेवा आनलाईन पोर्टल अगले पांच दिनो तक रखरखाव कार्य के लिए बंद रखा जायेगा। इस बीच कोई नया अपॉइंटमेंट नही लिया जा सकेगा। पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जायेगा। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर एक सूचना मे बताया गया कि तकनीकि सुधार के लिए 29 अगस्त 2024 गुरूवार रात 08:00 बजे IST से लेकर 02 सितंबर सोमवार के सुबह 06:00 IST तक के लिए पासपोर्ट सेवा सिस्टम बंद रहेगा।इस बीच सभी नागरिको तथा सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DOP पुलिस अधिकारियो के लिए यह सिस्टम उपलब्ध नही रहेगा। 30 अगस्त 2024,के लिए पहले से बुक हुए अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जायेग और आवेदको को इस बदलाव के विषय मे सूचित किया जायेगा। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है अपॉइंटमेंट के पुनर्निर्धारण के लिए हमारे पास हमेशा आकस्मिक योजनाएं होती है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए रखरखाव गतिविधि हमेशा पहले से ही योजनाबद्ध होती है ताकि जनता को इससे कोई असुविधा न हो। मंत्रालय के सूत्रो ने कहा है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल वह मंच है जहां पर आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने या नवीनीकरण कराने हेतु देशभर के केंद्रो पर अपॉइंटमेंट बुक करते है। अपॉइंटमेंट के समय आवेदक सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज जमा करने हेतु पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाते है। इसके पश्चात पुलिस सत्यापन प्रक्रिया होती है और इसके बाद पासपोर्ट आवेदक के बताये गये पते पर पहुंचा दिया जाता है। आवेदक नियमित मोड चुन सकते है जहां पर पासपोर्ट 30-45 कार्य दिवसो के अंदर पहुंच जाता है। या तत्काल मोड जो कुछ दिनो के अंदर डिलीवरी सुनिश्चित करता है।
2,505 1 minute read