पीलीभीत – आज दोपहर बाद हुई बरसात से गर्मी की उमस में भारी कमी आई है। लोगों ने अब कई दिनों की भीषण गर्मी से राहत की साँस ली है। हाँ ! कहीं कहीं नगरों, शहरों की तंग गलियों पर बरसाती पानी का बहाव व उफनती नालियाँ अवश्य देखी गईं। आसमान में अभी भी बादल छाये हुये हैं।
2,501 Less than a minute