नागपुर का ऐतिहासिक सीताबर्डी किला आठ सितंबर को सुबह नौ बजे लेकर शाम के चार बजे तक आम जनता के लिए खोला जायेगा। नागरिको को प्रतिष्ठित स्थल को घूमने एवं देखने का अवसर प्राप्त होगा। किले के अंदर जाने के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने सेना भर्ती कार्यालय के सामने गेट से प्रवेश दिया जायेगा। यहां पर आने वालो के लिए उचित पहचान-पत्र साथ मे लाना होगा। जिससे किले के अंदर प्रवेश पा सकेगे। यह किला ज्यादातर आम जनता के लिए बंद रखा जाता है। परंतु आठ सितंबर को किले के आम जनता के लिए खोलने से ऐतिहासिक स्थल को देखने और जानने का अवसर प्राप्त होगा। इतिहास को जानने वाले जिज्ञासुओ के लिये यह एक अवसर आरोजन भी बन जाता है।
2,501 Less than a minute