
प्रोफेसर मासूम रजा का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य भाषण
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मासूम रजा ने मानव रचना अंतरराष्ट्रीय शोध एवं अध्ययन संस्थान , फरीदाबाद में लाइब्रेरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सहयोग से ‘ डिजिटल युग में पुस्तकालयों को सशक्त बनाने के लिए परिवर्तनकारी रणनीतियां ‘ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य भाषण दिया । प्रो . रजा ने अकादमिक पुस्तकालयों में ओपन एक्सेस के महत्व पर बात की और प्रिंट से डिजिटल प्रारूपों में संक्रमण पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ओपन एक्सेस किस तरह पुस्तकालयों द्वारा सूचना प्रदान करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है , जिससे यह सभी के लिए अधिक सुलभ और न्यायसंगत बन रहा है । उन्होंने सम्मेलन में एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की ।