एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। कुलगुरू प्रो. जैन ने सभी युवाओं को एनसीसी के प्रति जागरूक करते हुए अनुशासनपूर्ण जीवन जीने की बात कही।गई। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने कैडेट्स को जागरूक करते हुए बताया कि शिक्षकों का सम्मान व्यक्तित्व का हिस्सा होना चाहिए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने भी शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संस्कृति आधारित आचरण करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी को उच्च आदर्श स्थापित करना चाहिए साथ ही एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
2,502 Less than a minute