
महाराष्ट्र मे बुलढाणा को विभाजित कर नये जिला बनाने को लेकर मांग पहले से चल रही थी। यह प्रस्ताव कई सालों से सरकार के पास अटका पड़ा है। सरकार ने खामगांव को जिला बनाने को लेकर शुरूआत कर दी है। गुरूवार को सरकार ने खामगांव मे नये आरटीओ कार्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया है। विधानसभा चुनाव सामने है। ऐसे मे महायुति की सरकार विधायकों की मांगों को पूरा करने की कोशिश मे लगी है। सरकार के इस फैसले के अनुसार सरकार ने पंजीयन संख्या एमएच 56 के साथ खामगांव, बुलढाणा मे उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तबके का एक नया कार्यालय खोलने को मंजूरी प्रदान कर दी है। विधायक आकाश फुंडकर ने खामगांव मे आरटीओ कार्यालय खोलने के लिए विधानसभा मे आवाज उठाई थी। इस पर वे सरकार बात भी करते रहे। अब जाकर विधायक जी का यह प्रयास सफल हो रहा है। सरकार ने खामगांव मे क्षेत्रीय कार्यालय को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बन जाने से यहां के नागरिकों को वाहन पंजीयन के लिए बुलढाणा शहर के परिवहन कार्यालय नही जाना पड़ेगा। इससे नागरिकों का समय भी बचेगा।